DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बायकॉट ट्रेंड पर फूटा अर्जुन कपूर का गुस्सा, कहा- 'लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, अब ज्यादा...'

इंटरव्यू में अर्जुन ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर कई बयान दिए। अर्जुन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है।

आगे उन्होंने कहा, ‘लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि 'हमारा काम खुद बोलेगा'। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। अब ज्यादा होने लगा है। यह गलत है।’

arjun kapoor

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, 'अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालांकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।'

अर्जुन ने कहा 'अगर एक कार भी लगातार कीचड़ उछाला जाता है तो नई गाड़ी भी अपनी थोड़ी चमक तो खो ही देती है? हम तो इस तरह के कीचड़ का सालों से सामना कर रहे हैं। अर्जुन कपूर ने ये भी कहा कि लोगों को शायद ये पता भी नहीं होता है कि आखिर बायकॉट हो क्यों रहा है?, लेकिन बातें बनाना शुरू हो जाते हैं और उसमें बह जाते हैं। इसलिए अंधों की तरह से बहने से अच्छा है कि फिल्म देखें, अपनी प्रतिक्रिया दें और तब आगे की चीजें तय करें।'

आपको बता दें हाल ही में अर्जुन कपूर फिल्म 'एक विलेन 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी थे। हालांकि फिल्म बक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ErCIiha
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ