DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ब्लॉगः सरहद पर गरजने को तैयार हैं स्वदेशी तोपें

75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सैन्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया। लाल किले पर हुई 21 तोपों की सलामी में पहली बार स्वदेश में विकसित दो होवित्जर तोपों (एटीएजीएस) ने ब्रिटिश '25 पाउंडर्स' आर्टिलरी गन के साथ गोले दागे। भारतीय सेना के तोपखाना रेजिमेंट में पुरानी हो चुकी 155 मिलीमीटर गन को बदलने के लिए डीआरडीओ ने ये अडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) होवित्जर तोपें बनाई हैं। सैन्य परीक्षणों को पास कर अब यह तोप डायरेक्टोरेट जनरल क्वॉलिटी एश्योरेंस (डीजीक्यूए) के मूल्यांकन से गुजर रही है, जिसके बाद सेना इसकी खरीद का पहला ऑर्डर देगी। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ