DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

F-INSAS: चीन सावधान! लद्दाख में सैनिकों के हाथ में अब आ गया साक्षात काल

नए स्वदेशी हथियार मिलने से भारतीय सेना की ताकत बढ़ गई है। इन हथियारों में माइंस, पर्सनल वेपंस और लड़ाई में काम आने वाले वाहन हैं। स्वदेश में बने इन हथियारों में ऐंटी पर्सनेल माइंस, आमने सामने लड़ाई के हथियार, इन्फैंट्री के लड़ाकू वाहन शामिल हैं। इनमें एके-203 और एफ-इंसास राइफलों के अलावा नई ऐंटी पर्सनेल माइन 'निपुण' भी शामिल है। नए हथियार भारतीय कंपनियों ने विकसित किए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय सेना के F-INSAS की नई हथियार प्रणालियों और एके-203 असॉल्ट राइफल और शस्त्रों की जानकारी दी गई। भारतीय सेना के मुख्य इंजिनियर लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सेना प्रमुख की ओर से देश को आश्वस्त किया है कि हम किसी भी खतरे से निपटने को तैयार हैं। भले वह पश्चिमी रेगिस्तान (पाकिस्तान) हो या लद्दाख सेक्टर में ऊंचाई वाले स्थान (चीन) से सटे इलाके। सेना ने मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा के पास पैंगोंग झील में लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट क्षमता का प्रदर्शन किया। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ