DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सस्ते हुए फ्रिज! 15,000 रुपये से कम में घर लायें ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर, आसान EMI भी है मौजूद, जानिये फीचर्स

 

बैचलर या छोटी फैमिली वाले हैं और अपने लिए एक नया रेफ्रीजिरेटर लेने का मन बना रहें हैं, लेकिन बजट कम है तो घबराएं नहीं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर के मॉडल लेकर आए हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये रेफ्रीजिरेटर आपको कई फीचर्स से लैस मिलते हैं जैसे कि इन्वर्टर कंप्रेसर, एनर्जी सेविंग रेटिंग, बड़ी कैपेसिटी शामिल है। आपकी मीडियम साइज फैमिली है तो भी आप इन रेफ्रीजिरेटर को देख सकते हैं। कीमत की बात कि जाए तो यह 15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं जिन पर फेस्टिव सीजन में आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है। आइए डिटेल में इनके सारे फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

Samsung Refrigerator (192 लीटर)

इस लिस्ट में सबसे पहले बात सैमसंग रेफ्रीजिरेटर की करते हैं,जो सिंगल डोर ऑप्शन में मिल जाएगा। कैपेसिटी की बात करें तो इसकी कुल क्षमता 192 लीटर की है,जिसमें ‎167 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड और 25 लीटर फ्रीजर की क्षमता मिल जाती है। आपकी छोटी या मीडियम साइज फैमिली है तो यह मॉडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट 2 स्टार एनर्जी सेविंग के साथ आता है जो,कुछ हद तक बिजली की बचत भी करता है। फीचर्स की बात की जाए तो यह होम इन्वर्टर, सोलर एनर्जी पर काम करने के साथ-साथ स्टेबलाइजर फ्री भी काम करने में सक्षम है। इसके अलावा स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ, एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट और डोर लॉक की सुविधा भी इसमें मिल जाती है। आपको यह प्रोडक्ट ग्रे सिल्वर कलर में ऑनलाइन 13,890 रुपये की कीमत के साथ 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा।

Godrej Refrigerator (159.5 लीटर )

आप छोटी और मीडियम साइज फैमिली के लिए गोदरेज का रेफ्रीजिरेटर भी देख सकते हैं। यह डायरेक्ट कूलिंग फीचर के साथ आता है जिसमें 185 लीटर की कैपेसिटी मिलती है और उसमें से 159.5 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड क्षमता और 25.5 लीटर फ्रीजर की जगह मिल जाती है। ख़ास फीचर्स में 20 लीटर बड़ी सब्जी ट्रे, वायर्ड शेल्व, होम इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी, आसान रिमूवेबल एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट, लो स्टार्टिंग वोल्टेज, 2.25 लीटर एक्वा स्पेस भी आपको इसमें मिल जाता है। इसके अलावा यह प्रोडक्ट 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिलता है जो सालाना बिजली की बचत भी करता है। आप इस प्रोडक्ट को पर्ल पर्पल कलर में ऑनलाइन 11,490 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिस पर 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाएगी।

LG Refrigerator (190 लीटर )

अब आपको LG के रेफ्रीजिरेटर के बारे में जानकरी देते हैं जो सिंगल डोर है और इसमें कैपेसिटी 190 लीटर की मिल जाएगी। यह मॉडल 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिलता है जो काफी बिजली की बचत भी करता है। इसकी कुल स्टोरेज कैपेसिटी में से ‎168 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड और ‎22 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। ख़ास फीचर्स में स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर, स्मार्ट कनेक्ट, मॉइस्ट 'एन' फ़्रेश इन्नोवेटिव जाली-पैटर्न बॉक्स कवर,वर्क विथाउट स्टेबलाइजर,स्पिल प्रूफ टफेंड ग्लास शेल्फ और 12.6 लीटर की वेजिटेबल ट्रे मिल जाती है। आप इस मॉडल को ऑनलाइन शाइनी स्टील कलर में ऑनलाइन 14,990 रुपये की कीमत और साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ आसानी से ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/axVmbUi
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ