DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Amazon और Flipkart सेल में 40,000 से कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

 

Amazon की Great Indian Festival सेल और Flipkart की Big Billion Day सेल दोनों 23 सितंबर से शुरू होने रही हैं, जहां पर लाखों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डील मिलने वाली है। अगर आप भी इस महीने एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 40,000 रुपये है तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप इस सेल के दौरान खरीद सकते हैं। इस सेल के दौरान अलग-अलग डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर बेस्ट ऑफर्स भी मिलेंगे। आइये जानते हैं...


OnePlus 10R 5G

अगर आप बजट 40 हजार से कम है तो आप OnePlus 10R 5G के बारे में विचार कर रहे हैं। यह फोन डिजाइन, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा माना जा रहा है। यह फोन 3 वेरिएंट में है। इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz dynamic रिफ्रेश रेट के साथ है। फोटो और वीडियो में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि इसके 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया है। इस फोन की कीमत 38,999 रुपये से शुरू होती है।


Samsung Galaxy A73 5G

Samsung का Galaxy A73 5G एक जबरदस्त स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात करें Samsung Galaxy A73 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 37,697 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,650 रुपये है।


Vivo V23 Pro 5G

फोटोग्राफी के लिए Vivo V23 Pro 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 12 आधिरत FUNTOUCH OS पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फिन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का कैमरा इसका प्लस पॉइंट है। इस फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन इम्प्रेस करता है। कीमत की बात करें तो इसके 8GBRAM+128GB स्टोरेज की कीमत 35,350 रुपये है।


iQOO 9 5G

40 हजार की कीमत में iQOO 9 5G आपके लिए इस एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर दिया है। इसमें 4350mAh की बैटरी है जिसमें 120W FlashCharge का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है। इसके साथ गिंबल का सपोर्ट है। इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल/मैक्रो शूटर और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कीमत की बात करें तो इसके 8GBRAM+128GB स्टोरेज की कीमत 34,990 रुपये है।


Xiaomi 11T Pro 5G हाइपरफोन

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Xiaomi के पास भी कुछ अच्छे स्मार्टफोन है,जिनमे से Xiaomi 11T Pro 5G हाइपरफोन के बारे में आप विचार कर सकते हैं।कीमत की बात करें तो इसके 8GBRAM+128GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट है। ये फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। इस फोन इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 8GBRAM+128GB स्टोरेज की कीमत 34,990 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QKPdmz7
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ