DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Apple Watch Series 8, Watch SE और Watch Ultra हुई लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स

Apple ने 7 सितंबर को अपने Far Out इवेंट के दौरान नई Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया है, साथ ही कंपनी ने Apple Watch SE और Apple Watch Ultra से भी पर्दा उठाया है। Apple watch 8 series में दो टेंपरेचर सेंसर की सुविधा मिलती है। इसमें नई वॉच में वॉटरप्रूफ, क्रेक प्रूफ और डस्टप्रूफ की भी सुविधा दी गई है।नई वॉच में पीरियड साइकल ट्रैकर भी दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। पीरियड ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के हिसाब से भी पीरियड के बारे में अलर्ट करेगा। Apple Watch Series 8 में भी सेफ्टी फीचर के तौर पर फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट मिलेंगे।

इसमें ECG सेंसर और A-Fib डिटेक्शन इसमें Temperature Sensor फीचर्स महिलाओं की हेल्थ पर फोकस करता है। यह बॉडी टेम्प्रेचर में होने वाले बदलाव का पता लगाकर पीरियड की शुरुआत के बारे में आगाह कर सकता है। Apple Watch Series 8 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 32,000 रुपये और GPS वर्जन की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपये है।

 

Apple Watch SE के फीचर्स और कीमत

इस इवेंट में सेकंड-जेन Apple Watch SE भी पेश की है। इसमें कई फीचर्स दिए गये हैं, जिसमें क्रैश डिटेक्शन और फैमिली सेटअप शामिल हैं। Watch SE में S8 चिप दी गई है। Apple Watch SE का GPS मॉडल 249 डॉलर का है और GPS + Cellular मॉडल की कीमत 299 डॉलर है। इस वॉच की भारतीय कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। यह 16 सितंबर से सेल पर जाएगी।

 


Apple Watch Ultra

इसके इस इवेंट में Apple Watch Ultra को भी पेश किया गया है जोकि एक rugged Watch है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप ग्लव्ज पहन कर भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे बनाने में कई सालों का समय लगा है ऐसा कंपनी ने बताया है। इस वॉच को एक्सट्रीम एथलीट और एक्सपर्ट डाइवर्स के लिए डिजाइन किया है। इसमें दो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो कॉलिंग में बेहतर क्वालिटी प्रदान करेंगे। अल्ट्रा वॉच यह भी बताएगी कि आप कितने गहरे पानी में हैं। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसकी कीमत 799 डॉलर रखी गई है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hAc3xNw
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ