DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ Noise ने लॉन्च की नई सस्ती स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Pulse Go Buzz को लॉन्च कर दिया है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाली वॉच है और इसका डिजाइन काफी अच्छा है और यह दिखने में काफी प्रीमियम है। और इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस वॉच में 18 मीटर तक की कनेक्टिविटी रैंज मिलती है। इसमें 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

Noise की इस वॉच को मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, रोज पिंक और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अनेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स

वॉच में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, जो 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और  500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में 150 क्लाउट बेस्ड वॉच फेसेस का विकल्प भी दिया गया है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। वॉच में कॉल लॉग फीचर्स भी मिलता है।

Noise ColorFit Pulse Go Buzz में ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन के साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग आदि शामिल हैं। Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है।

Noise ColorFit Pulse Go Buzz में कनेक्टिविटी के लिए v5.3 का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वॉच में SMS क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर और मौसम का भी अपडेट मिलेगा। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, स्क्रीन ब्राइटनिंग कंट्रोल और फाइंड माय फोन का भी विकल्प है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oSa9kId
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ