DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

OnePlus Nord Buds CE: साउंड और परफॉरमेंस में है दमदार, कीमत महज इतनी


OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord Buds CE को लॉन्च किया था जो बजट सेगमेंट ऑडियो पोर्टफोलियो में आता है क्योंकि यह कंपनी का सबसे सस्ता ईयरबबड्स है। कनेक्टिविटी के मामले में इसमें ब्लूटूथ 5.2 और साथ ही 13.4mm का टाइटेनियम ड्राइवर भी मिलता है,जिसके साथ 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड का सपोर्ट भी मिल जाता है। इस OnePlus Nord Buds CE की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। आइए डिटेल में इसके डिज़ाइन, परफॉरमेंस और बैटरी के बारे में बात करते हैं -

op_2.jpg

डिजाइन और फील

इन ईयरबड्स का डिज़ाइन बहुत हद तक एप्पल एयरपॉड जैसा है, हालांकि एप्पल में जहां कंट्रोल के लिए एक कट के साथ टच प्वाइंट मिलता है,वही OnePlus के ईयरबड्स में सेंसर वाला टच कंट्रोल मिल जाता है। इनकी ख़ासियत है कि यह आपके कान को पूरी तरह कवर नहीं करता या यू कहें कि बंद नहीं करता,जिससे आप देर तक इसे बिना किसी दिक्कत के पहन सकते हैं। इसमें आपको  सिलिकॉन ईयरटिप की सुविधा नहीं मिलती,जिससे आप इसे पहन कर वॉक तो कर सकते हैं,लेकिन रनिंग के दौरान इसके कान से निकलकर गिरने का डर हो सकता है। OnePlus Nord Buds CE वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट हैं और इसे IPX4 रेटिंग भी मिली है।  इनको डेली इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। 

op-6.jpg


बैटरी लाइफ

OnePlus Nord Buds CE बड्स में 27mAh की और केस में 300mAh की बैटरी लगी हुई मिल जाती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बड्स फुल चार्ज होने पर करीब 20 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम है। इसका केस ग्लॉसी फिनिश और ओवल शेप के साथ आता है,जिसमें टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। यह केस दिखने में अच्छा लगता है और इसे कैरी भी आसानी से किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9g6GhfC
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ