DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

तैरता एयरफील्‍ड, तार इतने कि कोचीन से काशी पहुंच जाएं... PM मोदी ने बताईं नेवी के 'बाहुबली' की 5 खासियतें

आईएनएस विक्रांत युद्धपोत से कहीं बढ़कर है। यह तैरता हुआ एयरफील्‍ड है, तैरता हुआ शहर है। शुक्रवार को भारतीय नौसेना के नए 'बाहुबली' से रूबरू कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही कहा। वह कोच्चि में आईएनएस विक्रांत को नौसेना में कमिशन कराने पहुंचे थे। मोदी ने आईएनएस विक्रांत की खूबियां भी गिनाई और भारत की ऐतिहासिक विरासत से भी परिचित कराया। पीएम ने कहा वेदों और पुरातन शास्‍त्रों में अलग-अलग प्रकार की नावों के बारे में बताया गया है। छत्रपति शिवाजी के समुद्री सामर्थ्‍य का जिक्र करते हुए मोदी ब्रिटिश राज तक आए। बकौल मोदी, 'INS विक्रांत के हर भाग की अपनी एक खूबी है, एक ताकत है, अपनी एक विकासयात्रा भी है।' पढ़‍िए मोदी के हवाले से आईएनएस विक्रांत की खासियतें। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ