DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

घर हो या ऑफ़िस, ये हैं बेस्ट हाई स्पीड Wi-Fi कलर प्रिंटर, मोबाइल से कीजिये कंट्रोल और काम होगा फ़ास्ट

आजकल ऑफिस हो या घर हर जगह प्रिंटर की जरूरत पड़ती है क्योंकि ज्यादातर प्रिंटर थ्री-इन-वन मोड में भी आते हैं जिनकी मदद से आप प्रिंट,स्कैन और कॉपी की तरफ इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी प्रिंटर लेने की सोच रहें हैं, लेकिन बजट कम है और कंफ्यूज है तो फ़िक्र मत करिए। हम आपको बजट में आने वाले कुछ wifi इनेबल्ड प्रिंटर के मॉडल्स बता रहे हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये प्रिंटर्स न सिर्फ कॉम्पैक्ट साइज और wifi इनेबल जैसे फीचर्स से लैस मिलते हैं,बल्कि इनमें आपको कनेक्टिविटी के हिसाब से भी कई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। आइए आपको डिटेल में इन प्रिंटर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

 

HP Wifi Printer (कीमत: 12,999 रुपये)

सबसे पहले इस लिस्ट में HP प्रिंटर मॉडल 108w के बारे में जानकारी देते हैं जो ऑफिस और घर में इस्तेमाल करने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। इसमें wifi की सुविधा आपको मिलती है जिससे आप कहीं भी बैठे आसानी से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिससे इसे रखने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। इसके अलावा HP ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन से प्रिंटआउट की कमांड दे सकते हैं और इसके साथ ही यह लैपटॉप और टेबलेट से भी कम्पेटिबल है। स्कूल का प्रोजेक्ट हो या फिर ऑफिस की वर्कशीट ये दोनों काम इस प्रिंटर से मिनटों में हो जाएंगे। यह प्रोडक्ट एक मिनट में करीब 21 पेज का प्रिंटआउट आसानी से निकाल सकता है। आप इस मॉडल को ड्यूल कलर ग्रे एंड वाइट में ऑनलाइन 12,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और साथ में 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिल जाती है।


Epson Wifi Printer (कीमत: 15000 रुपये)

Wifi इनेबल्ड सेगमेंट में आप Epson प्रिंटर भी देख सकते हैं जिसका मॉडल ‎L3250 आपकी पसंद बन सकता है। एलिगेंट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन से लैस यह प्रिंटर आपके घर और ऑफिस में आसानी से बेहद कम जगह में फिट हो सकता है। इसमें आपको टैंक कैपेसिटी हाई मिलती है जिससे आप करीब 9000 पेज आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। Wifi होने के कारण यह प्रिंटर किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफ़ोन, टेबलेट,लैपटॉप और कंप्यूटर सबसे कम्पैटिबल है और आप मिनटों में अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके प्रिंट निकाल सकते हैं। इसका ख़ास फीचर है कि आप डॉक्यूमेंट प्रिंट निकालने के साथ-साथ फोटो का भी प्रिंट निकाल सकते हैं। यह प्रोडक्ट डेली घर या ऑफिस के पेपर्स का प्रिंटआउट निकालने के लिए अच्छा मॉडल है और इसमें ज़्यादा सर्विस की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 15,000 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।

 

Pantum Wifi Printer (कीमत: 8,800 रुपये)

आखिरी में बात करते हैं पंटम ब्रांड के मॉडल P2518 के बारे में,जो कॉम्पैक्ट साइज का होने की वजह से घर और ऑफिस में कम जगह पर आसानी से फिट हो जाता है। यह 3-इन-1 प्रिंटर है जिससे आप प्रिंट,स्कैन और कॉपी निकाल सकते हैं। यह मॉडल भी Wifi इनेबल्ड है जिससे आप स्मार्टफोन,टेबलेट और लैपटॉप से आसानी से कभी भी मिनटों में प्रिंट निकाल सकते हैं। डेली इस्तेमाल करने के लिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट है,जो एक मिनट में करीब 50 पेज प्रिंट निकाल सकता है। स्कूल में बच्चों के प्रोजेक्ट्स के लिए अब आपको बार-बार बाहर से प्रिंटआउट निकलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,800 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nmagQe9
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ