DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बदल रहा है पीएम मोदी के भाषणों का रंग, क्या आपने नोटिस की उनके भाषणों में यह खास बात

लेखन, संगीत आदि की तरह भाषण देना भी एक कला है। जो लोग रोज लेखन करते हैं या जो रोज गीत-संगीत पर काम करते हैं, उनकी कला में निपुणता बढ़ती जाती है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रहा है। उनके भाषण तो पहले भी बहुत ओजस्वी होते थे और आम जनता के दिलों को छू जाते थे, परंतु अब उनमें और निखार आ गया है। उनमें अनुप्रास अलंकार का तत्व बढ़ता जा रहा है। मोटे तौर पर अनुप्रास का मतलब होता है एक ही अक्षर या शब्द का बार-बार उच्चारण होना। जैसे कि महात्मा गांधी का भजन है: रघुपति राघव राजा राम। इसमें 'र' अक्षर की बार-बार ध्वनि आती है। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ