DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

दिवाली पर साथ रहा मौसम, लेकिन पटाखों ने निकाला दिल्ली का दम, देखें किस इलाके में कैसा रहा प्रदूषण

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में इस बार भी आतिशबाजी हुई और पंजाब-हरियाणा में पराली भी जली। इनके बावजूद यह 8 वर्षों में सबसे साफ दिवाली रही। आबोहवा में प्रदूषण को नापने वाला इंडेक्स AQI दिल्ली में दिवाली के अगले दिन साल 2015 के बाद सबसे कम रहा। यह मंगलवार को 303 दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के शहरों में यह 266 से 299 के बीच रहा। गुड़गांव और गाजियाबाद में दिवाली का अगला दिन 5 साल में सबसे साफ तो फरीदाबाद में 8 साल में सबसे साफ रहा। जानकारों का कहना है कि इसकी वजह, दिवाली का इस बार जल्दी आना, तेज हवाओं का चलना, आतिशबाजी का अन्य वर्षों की तुलना में कम होना और पराली के धुएं वाली हवाओं का न पहुंचना रहा। यों तो दिवाली की रात लोगों ने 8 बजे से ही आतिशबाजी शुरू कर दी थी। इस कारण से धुएं का गुबार देर रात तक छाया रहा। लेकिन फिर हवाओं के तेज होने से प्रदूषण में कमी आने लगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछली दिवाली की तुलना में इस बार 30% कम आतिशबाजी हुई। यही वजह है कि दिवाली के अगले दिन हवा की क्वॉलिटी 5 वर्षों में सबसे ठीक रही। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ