DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

यह पलूशन है, या कोहरा सुबह, नींद खुली तो बिल्डिंग भी नहीं दिख रही थी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज भी सुबह-सुबह धुंध की सफेद चादर देखने को मिली। राजधानी दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक धुंध छाई रही। लोगों को सुबह-सुबह ठंडक का भी एहसास हुआ। लोग जब सुबह उठे तो धुंध को देखकर यह तय करना मुश्किल हो रहा था कि आखिर यह पलूशन है या कोहरा। आपको बता दें कि सोमवार सुबह भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। कल के मुकाबले आज धुंध ज्यादा रही।1956 के बाद सबसे ज्यादा बारिशदिल्ली में इस महीने अबतक 128.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह 1956 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक वर्षा का रेकॉर्ड है। अक्टूबर 1956 में 236.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड वर्ष 1954 के नाम है तब 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ