DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Google Pixel 7 Series भारत में हुई लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी जानकारी मिलेगी यहां

गूगल ने आने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज को न्यूयॉर्क से मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की बात करें तो इसमें Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को मार्किट में उतारा गया है। इसके साथ ही गूगल ने Pixel Watch और Pixel Tablet को भी लॉन्च किया है। आइए आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में सारी जानकारी देते हैं।


Google Pixel 7 Series की कीमत

Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है जबकि Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 13 अक्टूबर से फिल्पकार्ट से ख़रीदे जा सकते हैं और स्पेशल ऑफर के तहत Pixel 7 पर 6,000 रुपये और Pixel 7 Pro पर 8,500 रुपये का कैशबैक भी मिल जाएगा।


Google Pixel 7 के फीचर्स

गूगल Pixel 7 में 6.32 इंच की फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है, जो (2,400 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएगा। यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है जिसमें Tensor G2 प्रोसेसर मिल जाता है। स्टोरेज के मामले में इस फ़ोन 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज सुविधा मिलती है। कैमरे के लिहाज़ से Pixel 7 डुअल कैमरे के साथ आता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा और दूसरा लेंस 12 MP के अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ मिल जाता है। सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 10.8 MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके कैमरे में सिनेमैटिक डेप्थ (Cinematic Blur) का फीचर भी मिल जाता है।

 

Google Pixel 7 Pro के फीचर्स

Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ (3,120 x 1,440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेटमिल जाता है। इस स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर भी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा जो 2X जूम के साथ आता है। दूसरा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 48MP टेलीफोटो लेंस से लैस मिल जाता है। इसके साथ ही टेलीफोटो लैंस के साथ 30x सुपर रिजॉल्यूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम भी आपको मिल जाता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 10.8 MP का कैमरा मिल जाता है। Google Pixel 7 Pro में आपको सिनेमैटिक वीडियो शूट का फीचर भी मिल जाएगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इन दोनों फ़ोन्स में आपको एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन मिल जाएगा और यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XRLNxUn
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ