DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'सबको हॉलीवुड जाना है, लेकिन मुझे टॉलीवुड..!' Salman Khan की इस बात ने फैंस को किया हैरान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं, जिसको लेकर वो सुर्खियोें में भी बने रहते हैं। वो जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। साथ ही वो अपकमिंग साउथ फिल्म 'गॉड फादर' (Godfather) में भी दिखाई देंगें। इस फिल्म से सलमान साउथ इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू देने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) भी नजर आएंगे। जहां इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं खुद एक्टर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है, जिसमें वो कहते हैं कि 'उनको हॉलीवुड नहीं बल्कि टॉलीवुड जाना है'।

सलमान का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Indian Film Industry) में रहकर काम करने की इच्छा जाहिर की है, जो उनके फैंस का काफी हैरान कर रहा है। सलमान ने अपनी बात रखते हुए शनिवार को कहा कि 'लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, लेकिन मैं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं'।

उनका ये बयान उनके फैंस को हैरान करने के साथ-साथ काफी पसंद भी आ रहा है। सलमान ने आगे बता करते हुए कहा कि 'भारतीय फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर तीन से चार हजार करोड़ रुपए जुटाने की क्षमता है'। साथ ही एक्टर कहते हैं कि 'बात ये है कि जब हम एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास दर्शकों की कितनी बड़ी संख्या होगी'।

यह भी पढ़ें: 'मर गया तो याद रखना पहले Sushant Singh और अब मेरे साथ..' इस एक्टर की याददाश्त हो रही है गुम


सलमान खान आगे कहते हैं कि 'लोग इसे यहां देखते हैं। लोग इसे दक्षिण भारत में देखते हैं। आपके पास सभी थिएटर हैं'। इसके अलावा उन्होंने साउथ एक्टर चिरंजीवी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'उनके फैंस मुझे देखने जाते हैं। मेरे फैंस उनके फैंस बन जाते हैं। उनके फैंस मेरे फैंस हो जाते हैं। हर कोई बस आगे बढ़ता है और संख्या असल में बड़ी हो जाती है'।

सलमान ने आगे कहा कि 'लोग 300-400 करोड़ रुपए की बात करते हैं। अगर हम सब एक साथ हो जाएं, तो हम बॉक्स ऑफिस पर 3000-4000 करोड़ रुपए कमा सकते हैं'। बात दें कि ‘गॉडफादर’ मलयालम एक्टक और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लूसिफर’ की रीमके हैं, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजक आए थे।

यह भी पढ़ें: अब Varun Dhawan की ‘भेड़िया’ को एक्टर ने बताया बड़ा डिजास्टर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x0cjnmB
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ