DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

2022 आलिया के लिए लाया बेमिसाल खुशियां, कॅरियर से लेकर शादी- बच्चे तक कुछ इस तरह चमकी किस्मत

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्यूट और बबली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( alia bhatt ) के लिए पिछले 2 साल जितने बुरे रहे, यह साल एक्ट्रेस के लिए उतना ही लकी साबित हुआ। मुंबई के जिस अस्पताल में ऋषि कपूर ( rishi kapoor ) ने आखिरी सांस ली,वहीं रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) पिता बने। इसी रविवार की सुबह आलिया ने गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बता दें 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हुआ था। देखा जाए तो यह साल उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत साल रहा है। एक के बाद एक आलिया की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी। आइए जानते हैं इस साल एक्ट्रेस ने क्या- क्या हासिल किया।

ranbir-kapoor-alia-bhatt-brahmastra.jpg

एक्ट्रेस का कॅरियर ग्राफ
यह साल बॅालीवुड इंडस्ट्री के लिए भले ही बेकार रहा हो लेकिन आलिया के सितारे बुलंद रहे। उनकी एक भी फिल्म फ्लॅाप साबित नहीं हुई। इस साल पहली रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ( gangubai kathiawadi ) को जनता का बेमिसाल प्यार मिला। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) ने किया। यह इस साल की गिनी-चुनी सफल फिल्मों में शामिल है। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया । इसी के साथ उन्होंने तेलुगू फिल्म में भी डेब्यू किया। 25 मार्च को रिलीज हुई एसएस राजामौली ( ss rajamouli ) की आरआरआर ( rrr ) में भी आलिया फीमेल लीड रोल में दिखाई दीं। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। फिल्म ने 270 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया। शादी के बाद रणबीर के साथ आलिया की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा' ( brahmastra part 1: shiva ) 9 सितम्बर को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

 

download.png

इसके अलावा इसी साल एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। 2022 में ही आलिया की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स ( darlings ) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यह मूवी भी ओटीटी प्लेटफॅार्म पर सफल साबित हुई। बता दें आलिया की कम्पनी एटरनल सनशाइन ने इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की रेड चिलीज ( red chillies ) के साथ मिलकर किया।

 

alia-bhatt-ranbir-kapoor-1667712581_1.jpg

आलिया की पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे। दोनों को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ। शादी के लगभग ढाई महीनों बाद आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उन्होंने सोनोग्राफी करवाते हुए एक फोटो पोस्ट थी। 6 नवम्बर को वो मां बन गई।

आलिया ने शुरू की क्लोदिंग ब्रेंड
एक्टिंग और प्रोडक्शन के अलावा आलिया ने अपनी एक क्लोदिंग ब्रेंड भी इस साल शुरू की। उन्होंने किड्स वेयर के साथ अपना मैटरनिटी ऐपरल ब्रांड एडामामा (edamama) लॉन्च किया। अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में उन्होंने जमकर ब्रेंड का प्रमोशन किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CzGhUtg
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ