DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

वकील बनने वाले थे Ashutosh Rana ऐसे बन गए एक्टर, Mahesh Bhatt ने सेट से कर दिया था बाहर

अपने किरदारों से दर्शकों के मन में खौफ पैदा करने वाले एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने अपने 27 साल के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय से खूब नाम कमाया है। आशुतोष राणा ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया। आशुतोष राणा आज अपना 55वां जन्मदिन मान रहे हैं। आशुतोष राणा इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं, जो केवल अपने करियर को लेकर ही सुर्खियों में रहे। उनके निजी जीवन के बारे में उनके फैंस को ज्यादा पता ही नहीं। आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव गदरवारा में हुआ था। आशुतोष राणा ने अपने दम पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वो नाम कमाया है, जिसके बाद वो किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है।

ashutosh_rana_1.jpg


कई हिट फिल्में दे चुके हैं एक्टर

आशुतोष राणा आज के समय में आर्ट फिल्मों से लेकर कमर्शियल फिल्मों में शानदार अभिनय का एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं। आशुतोष राणा का करियर करीबन दो दशकों से ज्यादा का रहा है, जिसमें एक्टर ने कई शानदार किरदार निभाकर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन वो हमेशा की अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडियो और सुर्खियों से दूर रहे। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

11वीं पास करने पर पूरे गांव ने मनाया था जश्न

आशुतोष राणा ने अपनी पढ़ाई मध्य प्रदेश से पूरी की है। उनके फैंस को ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि आशुतोष राणा ने जब 11वीं पास की थी तो उनके घर से लेकर उनके गावं में काफी बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया था। इस बात का जिक्र उनके भाई ने अपने एक इंटरव्यू के जरिए किया था। उन्होंने बताया था कि 'जब आशुतोष ने 11वीं पास की तो उनकी एक फोटो और रिजल्ट को लॉरी में सजाकर लाया गया था'।

यह भी पढ़ें: Rajkumar Rao ने नहीं पूरी की अपनी मां की ये आखिरी इच्छा!

ashutosh_rana_2.jpg


वकील बनने वाले थे एक्टर बन गए

उनके घर वाले चाहते थे कि आशुतोष राणा LLB की पढ़ाई करें और एक उच्च स्तर के वकील बनें, लेकिन आशुतोष का झुकाव हमेशा से ही अभिनय की तरफ रहा था और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो अपने गांव और शहर में हाने वाली रामलीला में 'रावण' का किरदार निभाया करते थे। उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाने के लिए नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और यहीं से उनका एक्टिंग की दुनिया का सफर शुरू हो गया था।

महेश भट्ट ने सेट से किया बाहर

आशुतोष राणा हमेशा से ही अपने स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं एक्टर कई बार अपने कई इंटरव्यू में इस बारे में बात भी कर चुके हैं, लेकिन लोग ये नहीं जानते हैं कि अभिनय की दुनिया में करियर शुरू करने से पहले आशुतोष को क्या-क्या झेलना नहीं पड़ा। एक तो फिल्म निर्देशक हमेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने उनको फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया था, जिसकी पीछे की वजह ये थी कि उन्होंने महेश के पैर छूए थे।

ashutosh_rana_family_photo_3.jpg


ऐसे मिला था महेश भट्ट की फिल्म में काम

इतना ही नहीं मेहश भट्ट ने वहां मौजूद सभी लोगों पर इस बात को लेकर चिल्लाया भी कि उन्होंने आशुतोष राणा को सेट में घूसने कैसे दिया? हालांकि, आज भी आशुतोष यही करते हैं। उन्होंने अपनी इस आदत को कभी नहीं छोड़ा। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 'बड़ों के पैर छूना उनके संस्कार में है जिसे वो नहीं छोड़ सकते'। उन्होंने आगे कहा कि 'इस पर महेश भट्ट ने उन्हें गले से लगा लिया और टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ में उन्हें गुंडे का पहला रोल दिया'।

रेणुका साहणे के साथ ऐसी रचाई शादी

वहीं अगर आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने एक्ट्रेस रेणुका साहणे (Renuka Sahane) से शादी की है। रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात फिल्म ‘जयति’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने कई महीनों तक एक दूसरे से बात नहीं की। साल 1998 अक्टूबर में आशुतोष ने रेणुका को फोन कर दिवाली विश की और इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने लगातार रेणुका को फोन किया। इसके बाद उन्होंने फोन पर एक्ट्रेस से शादी के लिए पूछा तो उन्होंने हां कर दिया। दोनों के दो बच्चे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan की इस सुपरहिट फिल्म को Milind Soman नेबीच में ही मार दी थी लात!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/anHZDF2
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ