DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अभी तो 'प्रारंभ' है... NBT संग समझें भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस से जुड़ी हर बात

एपी, श्रीहरिकोटाः अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने इतिहास रचा। देश के पहले प्राइवेट रॉकेट ने शुक्रवार को सफलता के साथ उड़ान भरी और तीन सैटलाइट्स को उनकी कक्षा में स्थापित किया। इसके साथ ही देश के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में निजी क्षेत्र के प्रवेश का प्रारंभ हुआ। यही कारण है, इस मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ रखा गया है। अभी तक सरकार के संगठन इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का ही इस क्षेत्र में आधिपत्य था। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ