DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Shah Rukh Khan को स्कूल में दोस्तों कहा करते थे 'Seigang', इसी दौरान हुआ था Gauri Khan से प्यार

टीवी के एक छोटे शो 'सर्कस' (Circus) से अपने करियर की शुरूआत करने वाले आज बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के बीच किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आप आपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी करोड़ों फैंस की संख्या में से लाखों की संख्या में फैंस आज उनको जन्मदिन की बधाई देने और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित घर 'मन्नत' पहुंचे हैं। इतना ही नहीं शाहरुख ने भी हर साल की तरह अपने फैंस के इस प्यार को अपनाते हुए उनका आभार जताया है। अपनी कई बड़ी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके स्कूल से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं।


ऐसे आया मन में एक्टिंग का ख्याल

शाहरुख खान अपने नाना-नानी के साथ रहा करते थे। उनकी मां हैदराबाद से थीं और पिता पेशावर से थे, जो एक वकील और फ्रीडम फाइटर थे। शाहरुख अक्सर अपने पिता के साथ NSD जाते थे। जहां उन्हें रोहिणी हटंगड़ी, सुरेखा सिकरी, रघुवीर यादव, राज बब्बर जैसे कई कलाकार एक्टिंग करते दिखते थे, जिसके बाद उनके मन में भी एंक्टिंग की दुनिया घर करने लगी।

गौरी से पहली मुलाकात

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक है। दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों पहली बार स्कूल में मिले थे। जी हां, गौरी शाहरुख के बचपन का प्यार है।

ऐसे हुई दोनों की शादी

दोनों ने एक दूसरे से बात की और धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए। बाद में गौरी मुंबई आ गईं, लेकिन शाहरुख ने भी हार नहीं मानी और उनके पीछे-पीछे मुंबई आए और उनको खूब ढूंढा। गौरी का परिवार नहीं चाहता था कि वो शाहरुख से शादी करें, लेकिन शाहरुख ने यहां भी हार नहीं मानी खूब मार खाने के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में इस शख्स के साथ सात फेरे लेंगी Hansika Motwani!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b2BizjJ
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ