DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

प्रीमियम डिजाइन से लेकर हाई परफॉरमेंस के साथ आता है Zlade Ballistic Trimmer, जानिए कीमत और परफॉरमेंस

Zlade Ballistic Trimmer: भारत में दाढ़ी रखने और उसे नया स्टाइल देने का चलन काफी तेजी से बी बढ़ रहा है, कुछ साल पहले तक जहां क्लीन लुक के साथ बॉयज नज़र आते थे वहीं अब ये बियर्ड लुक में दिखाई देने लगे हैं। इतना ही नहीं अपनी बॉडी को भी लोग क्लीन रखना पसंद करने लगे हैं। यहां तक की वॉलीबुड सेलिब्रिटीज से लेकर स्पोर्ट्स खिलाड़ी तक सभी को दाढ़ी के साथ शानदार लुक में देखा जा सकता है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि कोरोना काल में बियर्ड ट्रिमर की मांग भी 150 फीसदी हो गई थी। अब इसकी जरूरत को देखते हुए कई सारी कंपनियों के बियर्ड ट्रिमर मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं। यदि आप भी अच्छी क्वालिटी के ट्रिमर की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको Zlade Ballistic Trimmer के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

 

डिजाइन और फीचर्स:

Zlade Ballistic Trimmer की बॉडी प्लास्टिक की है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इससे आसानी पकड़ सकें। इसके अलावा यह सिलिकॉन ग्रिप के साथ आता है इसलिए यह हाथों से फिसलता नहीं है। वाटरप्रूफ IPX7 के साथ आने की वजह से यह वॉशेबल और शॉवरप्रूफ है। इसके सिरेमिक ब्लेड पर जंग लगने का भी खतरा नहीं रहता है। ये हैं और और बिना कट के काम करते हैं इसलिए जलन जैसी दिक्कत आपको फील नहीं होगी,ऐसा कंपनी का दावा है।

यह 1.5mm सेंसिटिव कॉम्ब के साथ आता है। इसमें बैटरी इंडिकेटर नहीं है जो कि होनी चाहिए। कंपनी के दावे के मुताबिक इस ट्रिमर को जर्मन इंजीनियरिंग के साथ तैयार किया गया है।

best_trimmer.jpg

परफॉरमेंस

कंपनी का दावा है कि इस्तेमाल के दौरान इस ट्रिमर से कटने का खतरा नहीं है और आप बिना किसी टेंशन के इसे यूज़ कर सकते हैं। इस ट्रिमर के ठीक ऊपर एक इनबिल्ट कॉम्ब दिया है जो कि ट्रिमर को डीप जाने से रोकता है। यह बिना शोर चलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है। हैवी मोटर के कारण वाइब्रेशन काफी बढ़िया रहता है। इसके साथ 6000rpm वाली मोटर दी है। फुल बॉडी ट्रिमिंग के लिए भी यह ट्रिमर काफी अच्छा है।

इसके साथ सेरेमिक ब्लेड मिलता है जिसपर जंग लगने की संभावना ना के बराबर है। इसमें दी गई ब्लेड की क्वॉलिटी काफी शानदार है जोकि ला लम्बे समय तक आपका साथ देंगी।इसकी बैटरी लाइफ काफी लम्बी चलती है और बार-बार आपको इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: ये खास ECG डिवाइस रखेगा आपके दिल पर नज़र, सेकंड्स में लगेगा हार्ट अटैक का पता

zlade2.jpg

कीमत और वारंटी

इस प्रोडक्ट पर (बैटरी और प्रोडक्ट ) कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। इसकी कीमत 3,599 रुपये है। इसके बॉक्स में एक ट्रिमर, 3 कॉम्ब्स, एक क्लीनिंग ब्रश, एक चार्जिंग केबल और वारंटी कार्ड शामिल है। आप इसे अमजेन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SKM2Qnt
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ