DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

ठंड में मुश्किल हो रहा है दिल्ली में सांस लेना, सर्दी और प्रदूषण ने बढ़ाए हार्ट अटैक के मामले, दिल के मरीज 3 गुना बढ़े

नई दिल्लीः दिल्ली की सर्द आबोहवा, ठिठुरन वाली सर्दी, वायरल इन्फेक्शन और ऊपर से प्रदूषण का अटैक लोगों को गंभीर बीमार कर रहा है। अस्पतालों में तीन गुणा दिल के मरीज बढ़ गए हैं, इसी तरह सांस और अस्थमा के मरीजों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। अस्पतालों में ऐसे मरीज भरे पड़े हैं। चिंता की बात यह है कि हर उम्र के मरीज इसका शिकार हो रहे हैं। जीबी पंत हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर युसूफ जमाल ने बताया कि अगर अप्रैल, मई, जून की बात करें तो औसतन रोज इमरजेंसी में एक्यूट हार्ट अटैक की वजह से 3 से 5 मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन अभी यह संख्या 15 से 20 तक पहुंच गई है। हार्ट अटैक के अलावा, चेस्ट पेन, हार्ट में अन्य प्रकार की दिक्कत की बात करें तो यह संख्या औसतन रोज 70 से 100 पहुंच गई है, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करना पड़ता है। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ