DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कोई पोस्टग्रेजुएट, कोई पहलवान... DTC बस की स्टेयरिंग संभालने वाली 13 महिलाओं की कहानी

नई दिल्लीः भइया, प्लीज थोड़ा तेज चला सकते हैं क्या, मुझे एग्जाम सेंटर पहुंचने में देर हो रही है... हरियाणा के जींद की रहने वाली सपना रानी ने जब कैब ड्राइवर से रिक्वेस्ट की तो ड्राइवर ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि मैडम आप ही चला लीजिए। बस उसी दिन सपना ने तय कर लिया कि एक दिन वह ड्राइविंग जरूर सीखेंगी। अब सपना दिल्ली की सड़कों पर DTC की बस चलाती हुई नज़र आएँगी। सपना और उनके जैसी 13 महिला ड्राइवरों को शुक्रवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये सभी महिला ड्राइवर अब सड़कों पर डीटीसी की बसें चलाती दिखाई देंगी। शुक्रवार को अपॉइटमेंट लेटर लेते हुए सपना ने इस घटना को याद किया और कहा कि उस दिन ड्राइवर ने उन्हें महिला समझते हुए ताना दिया था लेकिन आज लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं और कुछ उन्हें थंब्स अप करके प्रोत्साहित करते हैं, तो यह देखकर अच्छा लगता है। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ