DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

मोदी कैबिनेट में फेरबदल कब, कैसा होगा, सिर्फ दो लोगों को पता है... बाकी सब तुक्का है!

अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद में अंतिम फेरबदल को लेकर पिछले दो-तीन महीनों से लगातार अटकलों का बाजार गरम रहा। इसके लिए कई नए नाम उछाले गए, तो कुछ पुराने नामों को सरकार से बाहर किए जाने की भी अटकलें लगीं। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि बजट सत्र से पहले यह फेरबदल होगा, लेकिन सत्र का पहला चरण बीत चुका है और फेरबदल के अभी तक संकेत नहीं दिखे हैं। सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से होना है। इस बीच मंत्रिपरिषद विस्तार की संभावना कम ही मानी जा रही है। इधर, इस चर्चा ने भी जोर पकड़ा है कि कर्नाटक चुनाव के बाद यह फेरबदल हो सकता है। राज्य में मई में चुनाव होंगे। कुछ सूत्र यह भी कह रहे हैं कि देरी इसलिए हो रही है क्योंकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश का मामला फंसा हुआ है। खैर, बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा- कब कहां और कैसा फेरबदल होगा, यह सिर्फ दो लोगों को पता है। बाकी तो सिर्फ अटकलें हैं। यह भी संभव है कि पीएम मोदी अपनी सरकार में कोई फेरबदल करें ही नहीं और इसी टीम के साथ अगले साल आम चुनाव में उतरें। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ