DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

जिस कुत्ते से फैला कोरोना वायरस, जिंदा उसकी खाल उतार लेते हैं चीनी और जापानी खाते हैं मांस!

नई दिल्ली: भारत में पिछले दो हफ्ते में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते दिखे हैं। कई राज्यों में एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। इस बीच, कोविड के फैलने की मिस्ट्री पर एक नई स्टडी सामने आई है। इसमें चीन के वुहान शहर को लेकर चौंकाने वाली बात पता चली है। जी हां, पहले कहा जा रहा था कि सीफूड मार्केट में चमगादड़ से कोरोना वायरस फैला था लेकिन अब कुत्ते का कनेक्शन पता चला है। वुहान मार्केट से लिए गए सैंपल्स में रैकून कुत्तों के जेनेटिक मटैरियल पाए गए हैं। जेनेटिक मटैरियल का मतलब यह है कि रैकून डॉग को संक्रमण हुआ था। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि इन कुत्तों के जरिए ही इंसानों तक कोरोना का वायरस पहुंचा। इससे एक बात और साफ होती है कि कोरोना वायरस किसी लैब में पैदा ​नहीं हुआ बल्कि जानवर से फैला। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि ये रैकून कुत्ते कैसे होते हैं, जिसे कोरोना महामारी से जोड़कर देखा जा रहा है। फ्रांस के रिसर्चर ने वुहान मार्केट से लिए गए सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग की है। एक-एक कड़ियों को जोड़ने से पता चला है कि संक्रमित जानवरों को उस बाजार में बेचा गया था और वहीं से कोरोना वायरस महामारी फैली। 1 जनवरी 2020 को हुनान सीफूड मार्केट बंद होने के दो महीने बाद स्टॉल्स से लिए गए नमूनों में कोविड और इंसानी डीएनए दोनों मिला था। पिछले साल चीनी रिसर्चरों ने कहा था कि सैंपल्स में किसी जानवर का डीएनए नहीं मिला है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट की टीम ने इस बात को पलट दिया। नई स्टडी में साफ हो गया है कि कोविड पॉजिटिव सैंपल्स में रैकून कुत्तों के डीएनए थे। सीवेट जैसे जानवर के भी डीएनए पता चले हैं। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ