DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सावधान! गूगल पर ढूंढ रहे हैं कस्टमर केयर नंबर, तो पहले पढ़ लें ये खबर

नई दिल्ली: बैंक या किसी कंपनी से जुड़े ‘कस्टमर केयर’का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे हैं! तो सावधान रहें। क्योंकि गूगल के सर्च इंजन में टॉप लिंक पर दिख रहे नंबर साइबर ठगों के भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने बिना जांच परख के वो नंबर सीधे डायल कर दिया, तो समझिए आप ने साइबर ठगों के दरवाजे पर ‘दस्तक’ दे दी। अक्सर लोगों को सर्विस से जुड़ी समस्या में बैंक या कंपनी से संपर्क करने की जरूरत पड़ती है। हेल्पलाइन नंबर निकालने के लिए लोग सबसे आसान तरीका गूगल पर सर्च करने को मानते हैं। फिर होता है ऑनलाइन ठगी का गेम शुरू। लिहाजा पैसे सेफ करने हैं तो गूगल सर्च पर कभी भी बैंक, कंपनी का हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर सर्च करें तो अच्छे से जांच परख लें। मुमकिन हो तो सर्च के लिए संबंधित वेबसाइट पर दिए गए नंबर को ही मिलाएं। संपर्क आपके डायल करने के बाद कोई कॉल आए तो बैंक से जुड़ी जानकारी मांगे तो ऐसी डिटेल्स शेयर न करें। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ