DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

परदेस जाकर तीन गुना ज्यादा कमा लेते हैं भारतीय, माइग्रेशन पर यह रिपोर्ट आंखें खोल देगी

नई दिल्‍ली: अमेरिका जाने वाले भारतीय कामगारों की आय करीब 500% बढ़ जाती है। अगर UAE पहुंच गए तो भी इनकम में 300% का उछाल आना तय है। चौंकिए मत। परदेस में कमाई ज्यादा है, यह बात बड़ों से सुनते आ रहे हैं। वर्ल्ड डिवेलपमेंट रिपोर्ट (WDR) के आंकड़े इसकी तस्दीक भी करते हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनल माइग्रेशन (घर से दूर लेकिन देश के भीतर) से इनकम में सिर्फ 40% का इजाफा होता है। यानी विदेश जाने पर यहां से तीन गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। अमेरिका और UAE से इतर खाड़ी देशों- सऊदी अरब, बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत जाने वालों की आय भी खासी बढ़ जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्‍टर्स और टेकीज जैसे स्किल्ड वर्कर्स की इनकम में तगड़ा इजाफा होता है। लो स्किल वालों की इनकम भी विदेश में कई गुना बढ़ जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में करीब 18.4 करोड़ लोग प्रवासी हैं। यानी कुल आबादी का करीब 2.3%, इनमें 3.7 करोड़ रिफ्यूजी भी शामिल हैं। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ