DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

LIVE: आज भारत आएंगे भूटान के राजा, डोकलाम पर चीन की बंद करेंगे बोलती?

नई दिल्लीः भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार से तीन दिन की भारत यात्रा पर रहेंगे। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच उनकी यह यात्रा बेहद अहम है। ऊपर से भूटानी प्रधानमंत्री ने डोकलाम विवाद को हल करने में चीन की भी समान भूमिका रहने की बात कही है। ऐसे में भूटान के राजा के रुख पर नई दिल्‍ली की नजर रहेगी। इस दौरान वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे। इसमें विशेष तौर पर आथिक एवं विकास सहयोग के बारे में चर्चा होगी। वांगचुक साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में 'चीन-भूटान सीमा विवाद को हल करने भारत को सबसे बड़ी रुकावट' करार दिया है। पढ़ें भूटान के राजा की भारत यात्रा से जुड़े सभी अपडेट्स। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ