DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पहलवानों के धरने में खाप की एंट्री क्यों? किसान आंदोलन जैसा सीन बनाने की साजिश तो नहीं?

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर मेडल जीतने वाले पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि आप हाई कोर्ट जा सकते हैं। इधर, धरनास्थल पर रात में पहलवानों के साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पहलवानों ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पिटाई, चोट, नारेबाजी, शोर, हंगामे की खबरों के बीच अब इस प्रोटेस्ट में खापों की एंट्री हो रही है। दरअसल, पहलवान आम लोगों से अपने समर्थन में आने की अपील कर रहे हैं। खबर है कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान और खाप पंचायतें अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पहलवानों का प्रोटेस्ट बड़ा रूप ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही खाप की तरफ से कहा जा रहा था कि पहलवानों की मांगें नहीं मानी जाती हैं तो बंद का ऐलान किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही दिल्ली, हरियाणा और यूपी की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि जंतर मंतर पहुंचे थे। किसान नेता राकेश टिकैत भी पहलवानों से मिलकर सपोर्ट कर चुके हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि किसान आंदोलन जैसा सीन बनाने की साजिश तो नहीं हो रही है? Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ