DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सिद्धा vs शिव: पहले राहुल ने की चर्चा, ऑफर और 'मीठा' किया पर... कर्नाटक पर बंद कमरे की 'कांग्रेस स्टोरी' पढ़िए

नई दिल्ली: कर्नाटक जीतने के बाद अब सीएम पोस्ट को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। दोनों दावेदार यानी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली में डटे हुए हैं। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर नेताओं का आना जाना लगा रहा। दोपहर में सबसे पहले राहुल गांधी मिलने पहुंचे और कुछ देर बाद ही निकल गए। सीएम के दावेदार और कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार शाम 5 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिले। करीब एक घंटे बाद शाम 6 बजे सिद्धारमैया अलग से खरगे से मिलने पहुंचे। दरअसल डीके अपनी दावेदारी पर अड़ गए हैं जिससे पार्टी हाईकमान के लिए अंतिम फैसला लेने में मुश्किल हो रही है। समझा जा रहा है कि आज सीएम पर फैसला हो सकता है। बेंगलुरु और दिल्ली में कांग्रेस गलियारों में अटकलों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि हाईकमान ने शिवकुमार के लिए स्पेशल ऑफर दिया है लेकिन वह अपनी बात पर अड़े हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने DK को भरोसा दिया है कि अभी दो साल के लिए सिद्धारमैया को सीएम बनने दें, उसके बाद तीन साल का कार्यकाल उन्हें दे दिया जाएगा। पार्टी लीडरशिप कर्नाटक के मुख्यमंत्री की औपचारिक घोषणा से पहले आज एक और दौर की बैठकें करेगा। कल सबसे पहले दोपहर में राहुल गांधी खरगे से मिले थे और उसके बाद कई बैठकें हुईं। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सिद्धा की बैठक काफी लंबी चली। जी हां, सिद्धा और खरगे ने करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की थी। बताते हैं कि कई विकल्पों और पहलुओं पर मंथन हुआ है। सिद्धा पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला से भी अलग-अलग मिले। सूत्रों का कहना है कि शिव और सिद्धा दोनों राजधानी में बने हुए हैं और आज उन्हें अगले दौर की बैठक के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ