DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सबह छय अधर जम क बरस रह कल बदल... दलल-नएड म सडक पर पन ह पन

नई दिल्ली: वैसे तो राजधानी दिल्ली और NCR में मॉनसून कुछ दिन पहले ही आ गया था लेकिन बादलों ने आज दिखाया कि वे आ गए हैं। जी हां, काले बादल आसमानों में छाए हुए हैं और आज सुबह से ही NCR में बारिश हो रही है। यूपी, महाराष्ट्र, बिहार समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। दिल्लीवाले कुछ दिन से गर्मी से परेशान थे लेकिन आज मौसम सुहाना हो गया। आलम यह था कि सुबह 8 बजे भी नोएडा के कुछ इलाकों में अंधेरा छाया हुआ था। रिमझिम बारिश आज पूरे दिन होने की संभावना है। सुबह ऑफिस जाने वालों को थोड़ी दिक्कत हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। सड़क पर फिसलन होने के साथ ही बारिश के चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हो सकता है। निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है। दिल्ली-नोएडा से कुछ तस्वीरें भी आ गई हैं, जहां सड़कों पर जलजमाव देखा जा सकता है।मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के चलते सड़क पर दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है। फसलों को आंशिक तौर पर नुकसान हो सकता है। IMD ने अलर्ट किया है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और कमजोर या खस्ताहाल इमारतों से दूर रहे। बारिश के समय घर के अंदर रहें और जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ