DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

JNU में 5 गुंडों ने कार में अपहरण की कोशिश की... जानिए छात्राओं ने शिकायत में क्या-क्या कहा

नई दिल्ली: देश के बड़े विश्वविद्यालयों की चर्चा होती है, तो जेएनयू का नाम गर्व से लिया जाता है। लेकिन यहां छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जी हां, मंगलवार देर रात यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उन्हें अगवा करने की भी कोशिश हुई। JNU कैंपस में इस तरह की घटना ने स्टूडेंट्स को खौफ से भर दिया है। 5 लड़कों का ग्रुप कैंपस में आकर एक पीएचडी स्टूडेंट को पीटता है, लड़कियों को परेशान करता है, उन्हें अगवा करने की कोशिश करता है लेकिन कोई सिक्योरिटी नहीं थी। अच्छी बात यह है कि पुलिस ने ​एक संदिग्ध बीटेक स्टूडेंट अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और चार अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वसंत कुंज और किशनगढ़ थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।पहले केस के मुताबिक, दो छात्राएं डिनर के बाद वॉक पर निकली थीं। रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ की गई। उनका अपहरण करने की भी कोशिश की गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना रात 11 और 11.30 बजे के बीच की है। आधी रात के बाद 1 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। एक अन्य स्टूडेंट ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, 'फोन पर बताया गया था कि कुछ लोग दो स्टूडेंट्स को अपनी कार में खींचने की कोशिश कर रहे थे।' कार स्विफ्ट डिजायर थी। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ