DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

हय टमटर! बचन वल क सकयरट दन चहए महगई क दरद पर हस क मरहम लग रह Twitter यजरस

मॉनसून का असर सब्जियों पर दिखने लगा है। पूरे देश में सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। टमाटर की कीमतों में तो जैसे आग लग गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पटना से लेकर लखनऊ तक... हर जगह टमाटर महंगा हो चला है। अधिकतर जगह फुटकर मार्केट में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर भाव पर बिक रहा है। प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च भी खासे महंगे हो गए हैं। व्यापारी हालिया महंगाई के पीछे भारी बारिश को वजह बताते हैं। ट्रांसपोर्ट बाधित हुआ है और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। सप्लाई-डिमांड का बैलेंस गड़बड़ा गया है और मार आम आदमी पर पड़ रही है। सब्जियों की महंगाई ने जो दर्द दिया है, सोशल मीडिया पर मीम्स उसपर थोड़ा मरहम लगा रहे हैं। कुछ पलों के लिए ही सही, टमाटर की कीमत भूल थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं। आप भी देखिए, टमाटर का भाव कैसे आंसू बहाने पर मजबूर कर रहा है तो हंसी भी ला रहा है। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ