DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

1901 के बाद अगस्त में ऐसा भयंकर 'सूखा'! मौसम का यह ट्रेंड चेतावनी है, समझ लीजिए

नई दिल्‍ली: अल नीनो के असर ने मॉनसून की बारिश पर ब्रेक लगा दिया। अगस्‍त का महीना भारत के मौसम इतिहास का सबसे सूखा अगस्‍त साबित होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1901 से मौसम संबंधी डेटा रखना शुरू किया। इस महीने, सामान्य से 33% फीसदी कम बारिश हुई है। अगस्‍त के मॉनसून सीजन में 20 से ज्यादा दिन 'ब्रेक' वाले रहे। यह वे दिन होते हैं जब बारिश बिल्कुल भी नहीं होती। अगस्‍त के सूखे से पूरे मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) में सामान्य से कम बारिश होने का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार तक अगस्‍त में, पूरे देश में 160.3mm बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर अगस्‍त में 241mm बारिश होती है। भारत में अभी तक सबसे सूखा अगस्‍त महीना 2005 का रहा है, जब केवल 191.2mm बारिश हुई थी, सामान्‍य से 25% कम। मॉनसून का अभी ब्रेक टाइम चल रहा है, ऐसे में बारिश 170-175mm से ज्‍यादा होगी, इसकी संभावना कम ही है। यानी अगस्‍त 2023, भारत के इतिहास में पहला अगस्‍त होगा जब बारिश में 30% या उससे ज्यादा की कमी दर्ज हुई। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ