DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

आर्टिकल 370, नूंह हिंसा... एक दिन में दो केस, ऊपर से ट्वीट भी, कपिल सिब्बल का कमिटमेंट 'सुप्रीम' है

नई दिल्‍ली: सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल आजकल बड़े बिजी हैं। राज्यसभा के सदस्य हैं मगर संसद के लिए फुर्सत ही नहीं मिल पा रही। सारा समय सुप्रीम कोर्ट ले जा रहा है। दरअसल, सिब्बल इस समय बेहद महत्वपूर्ण अनुच्छेद 370 वाले मामले में जिरह कर रहे हैं। उन्होंने जम्‍मू और कश्‍मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन की ओर से याचिका डाली है। सिब्बल 2 अगस्‍त से शुरू हुई सुनवाई में लगातार दलील पेश कर रहे थे। मंगलवार को उनकी जिरह समाप्त हुई। मौका पाते ही सिब्बल ने दूसरा मामला उठा दिया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने उन्होंने नूंह हिंसा के बाद मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार का मुद्दा उठाया। उन्होंने याचिका को तत्काल लिस्ट करने की मांग की। फिलहाल राज्यसभा से दूर सिब्बल ने ट्वीट के जरिए ही अपनी जिम्मेदारी निभा दी। उन्होंने दिल्ली सेवा विधेयक पर आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टैंड का समर्थन किया। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ