DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट, डिफेंस डील... क्यों खास रही मोदी-बाइडन की मुलाकात, 5 बड़ी बातें

नई दिल्‍ली: नरेंद्र मोदी और जो बाइडन, दुनिया के दो बड़े नेताओं ने बात वहीं से शुरू की, जहां पिछली बार खत्म हुई थी। दोनों नेता शुक्रवार को नई दिल्‍ली में मिले। बाइडन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। मोदी इसी साल अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे, उसी बातचीत को नई दिल्‍ली में आगे बढ़ाया गया। मोदी और बाइडन ने द्विपक्षीय संबंधों की गति और तेज करने पर सहमति जताई। अमेरिका ने खुलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता की वकालत की। दोनों देशों के साझा बयान में बाइडन ने UNSC में भारत की परमानेंट मेंबरशिप को समर्थन दोहराया। बाइडन ने G20 अध्‍यक्षता के लिए भारत की पीठ भी थपथपाई। भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अंतरिक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई सेक्‍टर्स में एक-दूसरे का साथ देने पर सहमति बनी। जेट इंजनों के संयुक्‍त उत्‍पादन का खाका भी खींचा गया है। पढ़ें, G20 समिट से पहले मोदी और बाइडन की मुलाकात से जुड़ी 5 बड़ी बातें। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ