DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पुरुषों से बेहतर होती हैं महिला सर्जन... क्या भारत में भी ऐसा, यह स्टडी सबको पढ़नी चाहिए

महिला सर्जन जिनकी संख्या मेडिकल फील्ड में कम हैं लेकिन क्रेडिबिलिटी के मामले में वो आगे हैं। हाल ही में आई एक स्टडी में यह बात सामने आई है। मुंबई की महिला सर्जन इस रिपोर्ट पढ़कर काफी खुश हैं और वह इस रिपोर्ट को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड भी करती हैं। दो ग्लोबल स्टडी सामने आई है जिसमें यह बात सामने आई है कि महिला सर्जन पुरुष सर्जन से बेहतर हैं। एक स्टडी अमेरिका और कनाडा से है तो दूसरी स्टडी स्वीडन से। पिछले एक दशक में करीब दस लाख मरीजों से इस बारे में जानकारी जुटाई गई है। इस स्टडी में यह बात सामने आई कि जिन मरीजों की सर्जरी महिला डॉक्टरों ने की उनमें से कम ने दम तोड़ा। वहीं महिला सर्जन से इलाज करा रहे मरीजों को दोबारा एडमिट होने की कम नौबत आई साथ ही उन्हें कम परेशानी का सामना करना पड़ा। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ