DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सीआईएसएफ के जवान ने प्लेन गिरता देख कंट्रोल रूम को सूचना दी, तुरंत रेस्क्यू शुरू होने से कई लोगों की जान बच गई

केरल के कोझीकोड में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। सीआईएसएफ के जवान अजीत सिंह ने हादसे की आंखों देखी बताई। उनकी बातों से पता चलता है कि तुरंत रेस्क्यू शुरू होने से कई लोगों की जान बच गई।

अजीत सिंह ने बताया, 'शाम करीब 7.30 बजे ड्यूटी के दौरान मैं अपने एक साथी से बात कर रहा था। इसी बीच मैंने देखा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान डिस्बैलेंस होकर पैरामीटर रोड की तरफ नीचे गिर रहा है। तभी मैंने तुरंत कंट्रोल रूम को इन्फॉर्म किया, तब तक वो नीचे गिर चुका था।

'मैंने कंट्रोल रूम को बताया और लाइन में कॉल किया। उसके बाद अथॉरिटी, फायर टीम और लाइन मेंबर रेस्क्यू के लिए आ गए। हमने गेट नंबर-8 को तुरंत खोला, 25-30 वॉलंटियर अंदर आए, एक जेसीबी अंदर आई और मलबे में दबे पैसेंजर को निकालना शुरू कर दिया। हम सीआईएसएफ वाले अंदर से रेस्क्यू कर रहे थे। गेट नंबर-8 से एंबुलेंस आईं और यात्रियों को इलाज के लिए ले जाया गया।

हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कोझीकोड एयरपोर्ट पर चेतावनी की अनदेखी: सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य ने बताया- 9 साल पहले रनवे को असुरक्षित बताया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया

2. रनवे से 35 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद दीवार से टकराया था विमान, 2 हिस्सों में टूट गया; लैंडिंग के पहले आसमान के 2 चक्कर लगाए थे

3. कोझीकोड विमान हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन वसंत साठे एयरफोर्स से रिटायर हुए थे, मिग-21 भी उड़ा चुके थे, उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कोझीकोड में हादसे वाली जगह पर जाकर हालात का जायजा लिया।
Source http://bhaskar.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ