DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

गांधीनगर निकाय चुनावों में BJP की बंपर जीत, 44 में से 40 सीटें जीतीं, AAP को बस 1 मिली

गांधीनगर गांधीनगर नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं। रिजल्ट में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भूपेंद्र पटेल के लिए बतौर गुजरात के सीएम यह पहला चुनाव था और इसके नतीजे उनके लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं थे जिसमें अब वह पास हो गए हैं। बीजेपी को कुल 44 सीटों में से 41 पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा कांग्रेस ने दो और आप ने एक सीट पर जीत दर्ज की। रविवार को गांधीनगर नगर निगम में 56.24 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार यहां ट्रांऐंगल मुकाबला था। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 41 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भी चुनाव लड़ा। इससे पहले सूरत नगर निगम चुनाव में आप को 27 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने मनाया जश्नगांधीनगर चुनाव में बीजेपी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। दोपहर होते-होते बीजेपी समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया। गांधीनगर में एक-दूसरे पर रंग डालकर और नारों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत को सेलिब्रेट किया। पीएम मोदी की मां ने भी किया था मतदान गांधीनगर के 11 वार्डों के 44 सीटों के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी। पहले अप्रैल महीने में चुनाव होने थे लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी वोट डाला था और बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई थी। परिसीमन के बाद बढ़ी सीटें गांधीनगर में कुल 2.8 लाख रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। वार्डों की संख्या 2016 में आठ से बढ़कर 11 हो गई। पिछले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को यहां 16-16 सीटें मिली थीं। परिसीमन और अधिक क्षेत्रों को जोड़ने के कारण वार्डों की संख्या बढ़ी है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ