DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

शिरडी, सिद्धिविनायक... नवरात्र में महीनों बाद मुंबई के इन मंदिरों में दर्शन, जानें कहां कैसे मिलेगी एंट्री

मंदिर प्रशासन पट खोलने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन कर रहा है, ऐसे में भक्तों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करना जरूरी है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद तय समय पर ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।

कई महीने बाद भक्त एक बार फिर गुरुवार से मंदिर जाकर देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। गुरुवार को नवरात्र का पहला दिन भी है, ऐसे में मंदिरों में भक्तों की तादाद अधिक रहने की संभावना है।


Navratri images: महीनों बाद आज से फिर कर सकेंगे दर्शन, जानें मुंबई के मंदिरों में क्या है तैयारियां

मंदिर प्रशासन पट खोलने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन कर रहा है, ऐसे में भक्तों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करना जरूरी है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद तय समय पर ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।



फल, फूल, हार और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं
फल, फूल, हार और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं

मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मंदिरों के प्रशासन के मुताबिक, नवरात्र के पहले दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, मंदिरों में हार, फूल और प्रसाद के चढ़ावे की अनुमति नहीं दी गई है।



​महालक्ष्मी मंदिर: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
​महालक्ष्मी मंदिर: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हर साल हजारों की संख्या में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, इसलिए मंदिर प्रबंधन ने ऐहतियातन 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक वालों को दर्शन की अनुमति नहीं दी है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पहले दिन लगभग 500 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति होगी। सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से अतिरिक्त स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है।



सिद्धिविनायक मंदिर में क्यूआर कोड सिस्टम
सिद्धिविनायक मंदिर में क्यूआर कोड सिस्टम

नवरात्र पर सिद्धिविनायक मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खुल रहे हैं। इसके लिए भक्तों को मंदिर के ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। मंदिर प्रबंधन ने 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले भक्तों और गर्भवती महिलाओं को फिलहाल मंदिर आकर दर्शन न करने की सलाह दी है। मंदिर परिसर में हर 6 फुट पर स्टिकर होंगे, इसी के सहारे गर्भगृह तक भक्तों को प्रवेश करना होगा। मंदिर में दर्शन का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे और फिर 12:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।



​मुंबादेवी: दोनों डोज वालों को ही अनुमति
​मुंबादेवी: दोनों डोज वालों को ही अनुमति

मुंबई की इष्टदेवी कही जाने वालीं मुंबादेवी मंदिर में नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने दर्शन को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। मंदिर में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी। जिन भक्तों ने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं, उन्हें मंदिर में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। मंदिर में प्रसाद, फूल माला आदि की भी मनाही है।



​साईंबाबा मंदिर में ऑनलाइन पास
​साईंबाबा मंदिर में ऑनलाइन पास

शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में गुरुवार को अधिक भक्त पहुंचते हैं। लंबे समय के बाद गुरुवार से ही मंदिर के पट खुल रहे हैं। ऐसे में मंदिर संस्थान ने ऑनलाइन पास की व्यवस्था की है। हर दिन 15 हजार भक्तों को दर्शन की अनुमति होगी। फिलहाल छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और 65 से अधिक उम्र वाले नागरिकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ