DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

आज करतारपुर साहिब नहीं जा पाएंगे सिद्धू, MEA ने 20 नवंबर को जाने की दी इजाजत

नई दिल्‍ली विदेश मंत्रालय (MEA) ने पंजाब कांग्रेस के मुखिया को अगले दो दिन करतारपुर जाने की इजाजत नहीं दी है। सिद्धू पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के साथ 18 नवंबर को पाकिस्‍तान में स्थित गुरुद्वारे जाने वाले थे। MEA ने सिद्धू को 20 नवंबर के लिए अनुमति दी है। इस बीच, पाकिस्‍तान ने करतारपुर कॉरिडोर की वेबसाइट पर सिद्धू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। पिछली बार जब सिद्धू पाकिस्‍तान गए थे तो वह जनरल कमर जावेद बाजवा से गलबहियां करते दिखे थे। इसे लेकर पार्टी के भीतर और बाहर उनकी खासी छीछालेदर हुई थी। बहुत मुमकिन है कि सिद्धू जब इस बार पाकिस्‍तान जाएं तो ऐसा ही कोई और वाकया हो। सिद्धू ने कर ली थी करतारपुर जाने की पूरी तैयारीसिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्‍ला के अनुसार, पंजाब कांग्रेस चीफ को आधिकारिक रूप से बताया गया है कि वे 20 नवंबर को जा सकते हैं, 18 को नहीं। उन्‍होंने बुधवार रात को कहा, 'सिद्धू साब ने कल करतारपुर साहिब गुरुद्वार जाने की सब तैयारी कर ली थी।' दल्‍ला के अनुसार, सिद्धू को पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों संग जाना था। पंजाब सीएम और उनके मंत्री उस 'जत्‍थे' का हिस्‍सा होंगे जो गुरुवार को करतारपुर जाएगा। कुछ विधायक और अधिकारी भी चन्‍नी के साथ होंगे। करतारपुर की वेबसाइट पर सिद्धू की तारीफपाकिस्‍तान ने करतापुर कॉरिडोर की वेबसाइट https://ift.tt/37dQnXr पर सिद्धू को खूब सराहा है। इसमें लिखा गया है, '(करतारपुर कॉरिडोर खोलने का) विचार भारत के लीजेंड सिख क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने साझा किया था जो पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समोराह में शिकरत करने आए थे। 28 नवंबर, 2018 को प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के समारोह में हिस्‍सा लिया।' 'पाकिस्‍तान प्रेम' पर बार-बार उठे हैं सवाल2018 में सिद्धू के बाजवा के गले लगने पर खूब सवाल उठे थे। तब मुख्‍यमंत्री रहे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यह अच्छी बात नहीं थी और इससे बचा जा सकता था। राजिंदर सिंह बाजवा ने सलाह दी थी कि सिद्धू सीमा पर मारे गए शहीदों के घरवालों से माफी मांगें। हालांकि पार्टी ने ऑफिशियली इसे सिद्धू की निजी यात्रा बताया था। बाद में जब अमरिंदर ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और सिद्धू के सीएम बनने की खबरें आईं तो उन्‍होंने आरोप लगाया था कि 'सिद्धू के पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध हैं। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री सिद्धू का दोस्त है। जनरल बाजवा के साथ भी सिद्धू की दोस्ती है।' जब करतारपुर गलियारा खुले तो भी सिद्धू पाकिस्‍तान गए थे। वहां उन्‍हें कॉरिडोर के पीछे का 'असली हीरो' बताया गया और खूब खातिरदारी हुई। तब उन्‍होंने बाजवा को गले लगाने पर खुलकर कहा था, 'मैं सीना ठोक कर कहूंगा कि मेरी झप्‍पी रंग लाई है और गुरु के दर का दरवाजा खुल गया है। भाइयों, अब बॉर्डर भी खोल दो? हम नफरत क्‍यों फैलाएं और सीमा पर अपनी मां के बेटों को मरने दें?' सिद्धू ने की थी गलियारा खोलने की मांगकांग्रेस पंजाब के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को केंद्र से अनुरोध किया कि गुरपरब से पहले श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा फिर से खोला जाए। सिद्धू ने मंगलवार को ट्विटर पर भारत सरकार से करतारपुर गलियारा खोलने और इसी दिन तीन विवादित केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने कहा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि करतारपुर गलियारे को फिर से खोला जाए और श्री गुरू नानक के गुरपरब पर तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। यह गुरू के शांति, सद्भाव और भाइचारे के संदेश को दर्शाने और दोहराने का दिन है।'
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ