DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर भारत की दो टूक, कहा- राष्ट्रहित में खरीदना जरूरी

नई दिल्ली रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरे के बीच दो टूक बयान दिया है। भारत ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा हित को देखते हुए उसकी रक्षा खरीद जारी रहेगी। भारत ने इस बात को दोहराया कि वह एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करता है और उसकी रक्षा खरीद में 'राष्ट्रीय सुरक्षा हितों' को तरजीह दी जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह बात कही। CAATSA प्रतिबंध लगेगा या नहीं?बागची ने यह बयान उस सवाल के जवाब दिया जिसमें पूछा गया था कि क्या मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए भारत पर खतरनाक CAATSA प्रतिबंध लगाने की संभावना है या नहीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहराया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। वहीं, रूस के साथ भारत की विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी है। उनकी टिप्पणी वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए अगले सप्ताह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से पहले आई है। 6 दिसंबर को पुतिन-मोदी के बीच शिखर वार्ताविदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन छह दिसंबर को अपनी शिखर वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दिल्ली में 21 वां भारत-रूस शिखर वार्ता दोनों नेताओं को क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर उपलब्ध कराएगा। राजनाथ सिंह करेंगे रूसी रक्षा मंत्री के साथ बातचीतबागची ने छह दिसंबर को दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ताओं का ब्योरा देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोयगु के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे। दोनों बैठकों के बाद दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री ‘टू प्लस टू’ मंत्रीस्तरीय वार्ता करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ