DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

एक दिन में 26,538 केस, 8 मौत... महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मुंबई में मिले सबसे ज्यादा मामले

मुंबई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,538 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना मरीजों की बीमारी से मौत हो गई। मुंबई में एक दिन में कोरोना के 15,166 मामले मिले जो कि अब का सर्वाधिक है। यहां 3 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले पिछले दिन की तुलना में 43.71 प्रतिशत बढ़ गए। विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 67,57,032 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,581 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन के भी 144 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले 797 हो गए हैं। मंगलवार को, महाराष्ट्र में 18,466 नये मामले आए थे और 20 मरीजों की मौत हुई थी। मुंबई में 15,166 केस, 3 मौतअगर सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 15,166 नए केस मिले और 3 मरीज की मौत दर्ज की गई है। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,166 नए मामले मिले हैं। ये अब तक एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,33,628 हुई जबकि तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,384 तक पहुंची। महाराष्ट्र में अब ऐक्टिव मरीजों की कुल संख्या 87,505 हो गई है। इसमें 61,923 ऐक्टिव केस सिर्फ मुंबई में है। कॉलेज-यूनिवर्सिटी 15 फरवरी तक बंद महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते सरकार ने 15 फरवरी तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि इस दौरान सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में सभी एग्जाम ऑनलाइन कराए जाएंगे।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ