DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 22,270 नए मामले, 325 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में के ( Cases in India) 22,270 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,02,505 हो गयी है और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,53,739 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के अनुसरा 325 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,11,230 हो गयी है। कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 13वें दिन एक लाख से कम है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 फीसदी हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 38,353 की कमी दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 1.80 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 175.03 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ