DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पार्टियों को भाये कारोबारी...कर रहे विधायकी की उम्मीदवारी, जानें किस दल ने कितने बिजनसमैन को दिया टिकट

लखनऊ : विधानसभा चुनावों में बाहुबल भले ही फीका पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन धनबल के बूते कई लोग 'माननीय' बनने की कतार में हैं। विधानसभा चुनाव के मैदान में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता गिनती के ही उतरे हैं। इस बीच प्रमुख राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी तक के रूप में नामांकन करने वालों में 23 कारोबारी शामिल हैं। खेती-किसानी से आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाले भी माननीय बनने की कतार में हैं। हर कोई जीतने पर क्षेत्र के कायाकल्प का दावा कर रहा है। बसपा : मोहनलालगंज सीट से बसपा के उम्मीदवार देवेंद्र पासी पारिवारिक पृष्ठभूमि से किसान भले ही हों, लेकिन वर्तमान में ट्रांसपोर्टर बन चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ पश्चिम से मैदान में उतरे कायम रजा, लखनऊ उत्तर से उतरे सरवर मलिक, लखनऊ मध्य से उम्मीदवार आशीष चंद्र, कैंट से प्रत्याशी अनिल पांडे भी कारोबारी हैं। सरोजनीनगर के उम्मीदवार मो. जलीस खान का भी लंबा कारोबार है। बीकेटी के उम्मीदवार सलाहुद्दीन प्रॉपर्टी के कारोबार के साथ ही किसान भी हैं। मलिहाबाद से उम्मीदवार जगदीश रावत कृषि उत्पादों का भी व्यवसाय करते हैं। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व से एडवोकेट आशीष सिन्हा भी मैदान में हैं। कांग्रेस : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करोड़पति कारोबारी ललन कुमार को बीकेटी से टिकट दिया है। कैंट से प्रत्याशी बने दिलप्रीत सिंह भी पेशे से कारोबारी है। सरोजनीनगर से कृषि कारोबारी रुद्र दमन सिंह मैदान में हैं। हालांकि कांग्रेस ने कारोबारियों के साथ ही टिकट देने में समाज सेवक, छात्र नेता के साथ ही महिलाओं को प्राथमिकता दी है। इस क्रम में लखनऊ पूर्व से लविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज तिवारी A(अधिवक्ता), लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी \RĀ(समाज सेवक), लखनऊ मध्य से सोशल एक्टिविस्ट सदफ जाफर के अलावा पार्षद ममता चौधरी को मोहनलालगंज से टिकट दिया है। सपा : सपा ने भी विधानसभा चुनाव में नौ सीटों में पांच पर कारोबारियों को उतारा है। पार्टी में अच्छी पकड़ रखने अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व से टिकट दिया गया है। अनुराग भी कारोबारी हैं। पश्चिम सीट से प्रत्याशी अरमान खान बड़े कारोबारी हैं। मलिहाबाद सीट पर नाटकीय फेरबदल के बाद टिकट पाने वाले सोनू कनौजिया प्रॉपर्टी डीलर हैं। कद्दावर नेता व बीकेटी से उम्मीदवार गोमती यादव पेशे से बिल्डर हैं। कैंट के उम्मीदवार राजू गांधी भी पूर्व पार्षद होने के साथ ही खुद का कारोबार करते हैं। भाजपा : कारोबारियों को टिकट देने में भाजपा भी पीछे नहीं है। मोहनलालगंज से टिकट पाने वाले अमरेश कुमार, लखनऊ मध्य के उम्मीदवार रजनीश गुप्ता और लखनऊ पश्चिम से उम्मीदवार अंजनी श्रीवास्तव भी कारोबारी ही हैं। बीकेटी से उम्मीदवार योगेश शुक्ला ने भी नामांकन पत्र में अपना उद्यम कारोबार ही दर्शाया है। लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ रहे आशुतोष टंडन और लखनऊ उत्तर से मैदान में उतरे डॉ. नीरज बोरा भी कारोबारी हैं। हालांकि सभी भाजपा के बड़े नेता भी माने जाते हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ