DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

हिजाब विवाद अब टीचरों के बीच, कर्नाटक में गेस्ट लेक्चरर ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु: तुमकुर के प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में चांदनी नामक गेस्ट लेक्चरर ने हिजाब विवाद को लेकर इस्तीफा दे दिया है। वह हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही थीं। टीचर चांदनी, जैन प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में गेस्ट लेक्चरर थीं। कॉलेज के प्रिंसिपल ने जब उनको हिजाब उतारने के आदेश का पालन करने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। तल्खी बढ़ने पर आदेश का पालन कर हिजाब हटाने के बजाय उन्होंने नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की बात टीचर ने एक वीडियो जारी करके दी। उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज प्रशासन ने क्लासरूम में हिजाब न पहनने को कहा। 'मेरे आत्मसम्मान की बात थी। मैं बिना हिजाब के खुद को असहज महसूस करती हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।' तीन साल से गेस्ट लेक्चरर हैं चांदनी चांदनी ने कहा, 'तीन साल से मैं जैन पीयू कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर थी। इन तीन वर्षों में मुझे कोई समस्या नहीं हुई और मैंने सामान्य रूप से आराम से काम किया। लेकिन, कल मेरे प्रधानाचार्य ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि कक्षाएं बिना हिजाब या कोई धार्मिक प्रतीक के होंगी। पिछले तीन वर्षों से, मैं हिजाब पहनकर लेक्चर दे रही हूं, इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और मैं अब उस कॉलेज में काम नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया।' इस्तीफे में लिखीं ये बातें अपने त्याग पत्र में चांदिनी ने कहा है कि वह इसलिए इस्तीफा दे रही हैं क्योंकि उन्हें अपना हिजाब हटाने के लिए कहा गया था जो वह कॉलेज में तीन साल से पहन रही हैं। उन्होंने कहा, 'धर्म का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपके अलोकतांत्रिक कृत्य की निंदा करती हूं।' बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्कूल-कॉलेज के अधिकारी परिसर में प्रवेश देने से पहले ही सभी छात्र-छात्राओं से हिजाब, बुर्का और भगवा गमछे आदि उतरवा रहे हैं। शिक्षक भी दायरे में शामिल हैं। हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक अदालत हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अपना अंतिम फैसला नहीं सुनाती। हाई कोर्ट में सुनवाई जारी इस बीच, 17 फरवरी को राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से भी हिजाब सहित अन्य धार्मिक वस्त्रों और प्रतीक चिह्नों को कक्षाओं में पहनने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर पैदा हुए विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही कर्नाटक हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण रोकने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। 10 दिन बाद खुला कॉलेज, फिर हंगामा कर्नाटक के उडुपी में स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज को 10 दिन बंद रखने के बाद शुक्रवार को खोल दिया गया। पिछले सप्ताह इस कॉलेज में हिजाब और भगवा शॉल को लेकर छात्र समूहों में नोकझोंक हुई थी और नारेबाजी की गई थी। प्री-यूनिवर्सिटी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं इसलिए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया। इसके लिए केवल उन्हीं छात्रों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति है जिन्हें परीक्षा देनी है। कॉलेज में शुक्रवार से डिग्री कक्षाएं भी शुरू हुईं। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस कर्मियों समेत बड़ी संख्या में बल की तैनाती की है। प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर्नाटक हाई कोर्ट की विशेष खंडपीठ जहां हिजाब मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है, वहीं छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेजों में आना जारी रख रहे हैं और कॉलेज के अधिकारियों के साथ बहस कर रहे हैं। हिजाब पहनने और कक्षाओं में जाने के अपने अधिकार की मांग कर रहे छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। इसी को देखते हुए तुमाकुरु के एम्प्रेस कॉलेज के प्राचार्य ने पिछले दो दिनों में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर 15 से 20 छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि प्राचार्य ने शिकायत में किसी छात्र का नाम नहीं लिया है। हिजाब पहनकर कक्षाओं में जाने की अनुमति मांगने वाले अधिकारियों के विरोध में छात्रों के खिलाफ यह पहली एफआईआर है। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि अंतरिम आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। तिलक लगाकर आया था छात्र, वापस भेजा विजयपुरा जिले के इंडी कॉलेज के प्राचार्य ने एक छात्र को 'तिलक' लगाने के चलते वापस भेज दिया। उसे गेट पर रोक दिया गया और तिलक हटाने के लिए कहा गया, क्योंकि किसी भी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं है। परिजन स्कूल परिसर में आए और स्कूल के अधिकारियों से पूछताछ की और कहा कि मूल परंपरा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छात्र को कक्षा के अंदर जाने दिया गया। श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने प्राचार्य को निलंबित करने की मांग करते हुए कार्रवाई की निंदा की है। अलीगढ़ कॉलेज में बिना यूनिफॉर्म एंट्री नहीं अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने नोटिस जारी कर बिना यूनिफॉर्म के कॉलेज आने पर छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह निर्देश दो दिन बाद आया है जब भगवा स्कार्फ पहने छात्रों के एक समूह ने कॉलेज परिसर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज के अनुशासन को देखते हुए प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान के हिजाब दिवस के सुझाव पर विवाद पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री नूरुल हक कादरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से 8 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) को अंतर्राष्ट्रीय हिजाब दिवस घोषित करने का अनुरोध किया है। प्रस्ताव दिया गया है कि इस अवसर का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मुसलमानों के साथ भारत के व्यवहार की जांच करने और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए किया जाए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन का इस्तेमाल दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए भी किया जा सकता है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ