DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

भारत में लॉन्च से पहले Vivo V23e की फोटो लीक, तीन कैमरे और दो आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में देगा दस्तक

वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन वीवो वी23ई (Vivo V23e) 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही अगामी फोन की फोटो लीक हो गई है। इस लीक तस्वीर में वीवो वी23ई को दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस हैंडसेट को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।


गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, माय स्मार्टप्राइस ने Vivo V23e स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की है। इस लीक तस्वीर को देखने से पता चलता है कि डिवाइस मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा हैंडसेट के बैक-पैनल में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: WiFi से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा है Internet, न हो परेशान, इन आसान तरीकों से करें ठीक

कितनी हो सकती है Vivo V23e की भारत में कीमत:

वीवो ने वी23ई स्मार्टफोन को थाईलैंड में 12,999 THB यानी करीब 29,200 रुपये की कीमत पर पेश किया था। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की भारत में कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V23e 5G स्मार्टफोन एंड्ऱ़ॉइड 11 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर काम करेगा। इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 चिपसेट और 8 जीबी की रैम मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

कंपनी Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Vivo V23e 5G स्मार्टफोन 4,050mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Jtd94BW
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ