DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Maxima ने लॉन्च की नई सस्ती स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट पर रखेगी नज़र

स्मार्टवॉच सेगमेंट में अब Maxima ब्रांड ने भी अपनी नई Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। यह वॉच एपल सिरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में एक क्राउन भी है जिसका इस्तेमाल आप स्क्रॉलिंग के लिए कर सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो Max Pro Turbo के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है और इसके लिए माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है। क्राउन का इस्तेमाल कंटेंट को जूम करने के लिए किया जा सकता है। इस वॉच में 1.69 इंच की HD IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है।

 

Max Pro Turbo के साथ कॉल म्यूट का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा क्राइन की मदद से वॉच को साइलेंट मोड में भी डाला जा सकेगा। Max Pro Turbo में कई सारे स्पोर्ट्स मोड हैं और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सेंसर (SpO2) के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग की भी सुविधा है।Max Pro Turbo को मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक आर्मी ग्रीन और सिल्वर कलर कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 100+ क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगे। बता दें कि हाल ही में Maxima ने सूर्य कुमार यादव को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

 

नई स्मार्टवॉच के लॉन्च पर बात करते हुए मंजोत पुरेवाल, मैनेजिंग पार्टनर, मैक्सिमा वॉचेज ने कहा, ‘अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव रूप से यह ऑनलाइन लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। मैक्स प्रो टर्बो को कई अनूठे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह मात्र 2,999 रुपये की कीमत पर एक्टिव क्राउन टेक्नोलॉजी एवं एआई वॉइस असिस्टेन्ट से युक्त पहली मेड इन इंडिया वॉच है। हमें उम्मीद है कि अमेजन पर इस प्रोडक्ट के लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j0KqAO1
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ