DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Karva Chauth Gift: इस करवा चौथ वाइफ को दें ये शानदार कैमरा स्मार्टफोन, कीमत भी आपके बजट में

 

Karva Chauth Gift 2022: अपने पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागन आज करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और उनके लिए यह दिन काफी खास भी होता है। अब ऐसे में पतियों का भी फर्ज बनता है कि वो अपनी पत्नी का ध्यान रखें और कुछ प्यारा सा गिफ्ट देकर उन्हें खुश भी करें। अगर आप भी इस दिन को खास बनाने में के लिए एक अच्छे गिफ्ट की तलाश में हैं तो यहां हम आपको बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन के कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि इस दिन को यादगार बना देंगे।

flip4.jpg


Samsung Galaxy Z Flip 4 (कीमत: 89,999 रुपये से शुरू)

अपने डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स की वजह से Samsung का नया Galaxy Z Flip 4 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। आज के इस खास दिन पर आप इस फोन को अपनी वाइफ कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसके 8 GB+ 128 GB की कीमत 89,999 रुपये है जबकि 8 GB+ 256 GB की कीमत 94,999 रुपये है। नए Galaxy Z Flip 4 स्टाइलिश स्मार्टफोन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 8 GB+ 128 GB और 8 GB+ 256 GB स्टोरेज के साथ मिलता है। फोन में फ्लेक्स मोड मिलता है जिसकी मदद से आप स्क्रीन के दोनों हिस्सों (फ्लिप के बाद) में मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन में लगे रियर कैमरे काफी शानदार फोटो क्लिक करते हैं और लो लाइट में भी कोई इशू नहीं होता, तस्वीरों में डिटेल्स काफी अच्छी मिलती है। इसके अलावा वीडियो शूटिंग के लिए भी यह फोन काफी बेहत प्रदर्शन करता है।

Galaxy Z Flip 4 में दो डिसप्ले मिलते हैं। इसे अनफोल्ड करने पर 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने 1,080 x 2,640 पिक्सेल रेजल्यूशन वाले Dynamic AMOLED 2X का इस्तेमाल किया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसका व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी शानदार है।

oppp.jpg


OnePlus 10R 5G (कीमत: 32,999 रुपये से शुरू)

इस करवचौथ आप अपनी वाइफ को OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz dynamic रिफ्रेश रेट के साथ है। फोटो और वीडियो में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसके 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि इसके 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया है।

कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB (80W, 5000 mAh) वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. जबकि 12GB+256GB (80W, 5000 mAh) वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 12GB+256GB (150W, 4500 mAh) वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इस फोन को आप अमजेन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस फोन को हमें टेस्ट किया है और यह वाकई जबर्दस्त फोन है।

 

realmee.jpg


Realme 9i 5G (कीमत: 13,999 रुपये से शुरू)

अगर आप बजट सेगमेंट में कोई फोन देख रहे हैं तो नए Realme 9i 5G के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यह फोन दो वेरिएंट में आया है, इसके 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। Realme 9i 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है । जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक-एक डेप्थ और मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

innn.jpg


Infinix Note 12 Pro (कीमत:14,999 रुपये)

Infinix इस फोन को खास कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यह कंपनी का अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है और इसे खास हाई परफॉरमेंस और कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया हैं। इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLEDअल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया है जोकि 1000NITS peak ब्राइटनेस मिलता है और यह 180 Hz टच सैंपल रेट से लैस है। फोन का डिस्प्ले काफी रिच और कलर फुल, आपको इस फोन में फोटो देखना, वीडियो देखना और गेमिंग में मज़ा आने वाला है।

फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में 108MP मेन कैमरा दिया हैं जोकि एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16MP के सेल्फी स्नैपर के साथ आता है।Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। Helio G99 चिप को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इस चिप को आर्म माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है।

motorr.jpg

Moto G72 (कीमत: 18,999 रुपये)

 

मोटोरोला का नया Moto G72 स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकता है। नया Moto G72 को एक ही वेरीएंट में है, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर दिया है, यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ My UX है। Moto G72 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

फोन का कुल वजन 166 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ v5.1, GPS/AGPS के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RXaYqrg
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ