DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

The Kerala Story : 32000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी! टीजर रिलीज होते ही दो गुटों में बंटे यूजर्स, Adah Sharma हुईं ट्रोल


इसी साल मार्च में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने रिलीज होते ही दुनियाभर में तहलाक मचा दिया था। इस फिल्म को लेकर भी देशभर में खूब बवाल मचा था। फिल्म में सच्ची घटनाओं को दिखाया गया था कि कैसे 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंघार किया गया था। एक ऐसी ही स्टोरी लेकर निदेशक सुदिप्टो सेन (Sudipto Sen) आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story)। हाल में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें मुख्य किरदार के तौर पर अदा शर्मा (Adah Sharma) नजर आ रही हैं। टीजर में अदा काले रंग के बुरखे में नजर आ रही हैं।


क्या दिखाया गया है टीजर में?

टीजर में दिखाया गया है कि उस लड़की को उसके घर से अगवा कर लिया जाता है और अब वो 'शालिनी उन्नीकृष्णन' से 'फातिमा बा' बन चुकी है। साथ ही वो आईएसआईएस आतंकवादी (ISIS Terrorist) के रूप में अफगानिस्तान की जेल में बंद है। 'शालिनी उन्नीकृष्णन' से 'फातिमा बा' बनी इस महिला का किरदार ही अदा शर्मा फिल्म में निभा रही हैं।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

कई यूजर्स ऐसे में जिन्होंने फिल्म का जमकर विरोध करते हुए लिखा कि '‘द केरल स्टोरी‘ की कहानी फेक प्रोपगंडा है और राज्य को बदनम करने की साजिश है'। इसके अलावा कई यूजर्स का कहना है कि '‘द कश्मीर फाइल्स‘ की तरह एक और फिल्म सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है'। बता दें कि ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Pathaan 2: रिलीज से पहले ही 'पठान' के सीक्वल की लीक हुई बात!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/s3Uf0Vv
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ