DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

करनटक म दखय थ 2024 म फर दखऊग... कगरस क 'महबबत' म रहल गध क डयलग क मयन समझए

नई दिल्ली: शाहरुख खान की 'मोहब्बतें' साल 2000 में आई थी। बिग बी और शाहरुख के बीच टकराव को प्यार और नफरत में संघर्ष के तौर पर दिखाया गया था। आज कांग्रेस ने राहुल गांधी की 'मोहब्बतें' रिलीज की है। हां, जैसे फिल्म में शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बीच डायलॉग फिल्माया गया है। कुछ वैसा ही सीन कांग्रेस के वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिल्माया गया है। यह कार्टून फिल्म 1.55 मिनट की है। खास बात यह है कि इसमें राहुल के कैरेक्टर के जरिए कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस वीडियो से साफ हो गया है कि कांग्रेस की तरफ से 2024 में पीएम कैंडिडेट राहुल गांधी होंगे। विपक्षी एकजुटता के चक्कर में भले ही अभी खामोशी की चादर ओढ़े रखी जाए। वीडियो के आखिर में एक सीन में राहुल कहते हैं, 'कर्नाटक में दिखाया था, 2024 में फिर दिखाऊंगा। आपके नफरत के बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत की दुकान का डंका बजेगा मिस्टर मोदी।'अगला आम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। भाजपा ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नेता और मंत्री बैठकें कर रहे हैं। संगठन में बदलाव शुरू हो गए हैं। मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल के आसार हैं। इधर कांग्रेस विपक्षी दलों की एकजुटता की पहल में शामिल जरूर हो रही है लेकिन उसकी अपनी महत्वाकांक्षा है। कई मौकों पर उसके नेता कहते रहे हैं कि एक या दो राज्य में प्रभाव रखने वाली पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से मोर्चा नहीं ले सकती हैं। साफ है कि वह विपक्षी मोर्चे में सेंट्रल पोजीशन में खुद को रख रही है। पिछले दिनों यह भी चर्चा चली थी कि विपक्ष एकजुट हुआ तो पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? कांग्रेस अभी पीएम पद पर चुप है लेकिन आज के वीडियो से साफ हो गया है कि राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा। Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ